कोडरमा, (अरुण सूद)। स्थानीय विधायक नीरा यादव ने फूड पॉइजनिंग की सूचना के बाद सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। गोलगप्पे के खाने से कई बच्चे समेत कई लोगों के बीमार होने पर सदर अस्पताल कोडरमा पहुंच कर रोगियों से मिल उपस्थित चिकित्सकों रंजीत कुमार, विकास कुमार एवं अस्पताल कर्मियों को आवाश्यक निर्देश दिया।
विधायक के साथ जिप सदस्य महेंद्र यादव, राजेश सिंह, संजीव यादव, प्रवीण पांडे, नरेंद्र सिंह, रविन्द्र यादव, चन्दन सिंह, राजकुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता एवं अस्पताल कर्मी उपस्थित थे। वहीं कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलरोटांड़ एवं गोसाई टोला के बीमार लोगों का हाल जानने झामुमो जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे। सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचकर सभी मरीजों एवं बच्चों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की।
ये भी पढ़िए…..
Jharkhand: शौर्य और साहस की सामूहिकता का पर्व है विजयादशमी: वी भागय्या