हजारीबाग, ऑफबीट वरीय संवाददाता : श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर बड़ा बाजार में ध्वजारोहण के साथ तीन दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ महोत्सव शुरू हो गया. छिंदवाड़ा से आए प्रतिष्ठाचार्य पंडित सुनील जी शास्त्री, संगीतकार आस्तिक एवं पार्टी चांदपुर व पंडित दीपक जी शास्त्री हजारीबाग के सानिध्य में मांगलिक कार्यक्रम शुरू हुआ. मीडिया प्रभारी विजय जैन लुहाड़िया ने बताया कि विधान पूजन पाठ में सभी का सहयोग मिल रहा है. सहायक मंत्री पिंटू छाबड़ा, संतोष अजमेरा, विपिन छाबड़ा व युवा टीम कार्यक्रम में चार चांद ला रहे हैं. मंदिर व परिसर की साज-सज्जा करते हुए लाइट से जगमगाया गया है.
रविवार को प्रातः 7:00 बजे आचार्य निमंत्रण हुआ. परम पूज्य विश्व वंदनीय संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज व नगर गौरव शंका समाधान प्रणेता मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी के मंगल आशीर्वाद व जयकारा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. आज तीर्थंकर अजीतनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक भी मनाया गया. प्रातः 7:30 श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन व कल्याण मंदिर विधान का कार्यक्रम हुआ. प्रातः 8:00 बजे सकलीकरण, जाप्यानुष्ठान, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, कलश स्थापना, अखंड दीप प्रज्वलन और श्री कल्याण मंदिर विधान का कार्यक्रम संपन्न हुआ. वहीं संध्या में मंगलमय भव्य महाआरती व 48 दीपों से भक्तामर दीप प्रज्वलन के कार्यक्रम के बाद रात्रि 8:30 पंडित सुनील जी शास्त्री का मंगल प्रवचन हुआ.
मिडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि यह बड़े हर्ष का विषय है कि हमें इस वर्ष धूम-धाम से देवाधिदेव 1008 भगवान श्री महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक मनाने का अवसर प्राप्त हो रहा है. दिगंबर जैन पंचायत समाज के द्वारा देवाधिदेव 1008 भगवान आदिनाथ जयंती से 1008 देवाधिदेव भगवान महावीर जयंती तक 20 दिवसीय उत्सव दिनांक 16 मार्च 2023 से 03 अप्रैल 2023 तक पूजन पाठ विधान का भव्य आयोजन व बच्चो का धार्मिक पाठशाला चल रहा है. इस कार्यक्रम के बाद 3 अप्रैल को श्री 1008 भगवान महावीर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनायेगें. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है.
प्रतिष्ठाचार्य सुनील जी ने कहा की अंतिम दिन वृहद्व शांतिधारा होगा, जिसमें हर घर की भागीदारी होनी चाहिए. महामंत्री पवन अजमेरा ने बताया की बड़ा बाजार मंदिर का 125 वर्ष पुरा हुआ है व बाडम बाजार मंदिर जी का भी सौ साल पूरा हुआ है. आने वाले समय मे इस कार्यक्रम को भव्य रुप मे मनाया जायेगा. आज का ध्वजारोहण पूणिमा, अमीत, अचीत, अशोक सपरिवार ने किया. सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य प्रदीप कुमार संगीत विनायका व प्रथम अभिषेक शातिधारा पंडीत दीपक जी व किशोर विनायका सपरिवार को प्राप्त हुआ.
विडियो में देखिए….
ये भी पढ़िए….
शाम की न्यूज डायरी, खबरें रामानुजगंज की; पढ़िए जिले की हर छोटी-बड़ी खबर