कोरबा, (हि.स.)। कटघोरा वनमंडल में जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की दलदल में फंसकर मौत हो गई है। सूचना मिलते ही कटघोरा डीएफओ सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार सहित वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच एवं आवश्यक कार्यवाही में जुटे हैं।
कटघोरा डीएफओ निशांत कुमार ने आज (शनिवार )को जानकारी दी कि गांव के पास हाथियों के चिघाड़ने की आवाज ग्रामीण के द्वारा सूचना दी गई। मौके पर हाथियों के दल हटाने के बाद देखा गया की एक बेबी एलिफेंट तालाब के दलदल में मृत पड़ा हुआ है।संभावना जताई जा रही है कि हाथियों का दल तालाब में पानी पीने आया हुआ था ,उसी दौरान दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई है। जो लगभग 4 से 6 महीने का रहा होगा।
कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत 41 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है, जिसमें यह एक बेबी एलिफेंट भी था। घटना लगभग रात 3 से 4 बजे की है ।आगे की जांच कार्यवाही जारी है। मौके पर डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद सही जानकारी लग पाएगी।प्रथम दृष्टया दलदल में फंसने से बेबी एलिफेंट के मौत की संभावना जताई जा रही है ।
ये भी पढ़िए…..
गुजरात: नर्मदा की बाढ़ से प्रभावितों को गुजरात सरकार देगी नगद सहायता