सूरजपुर/रामानुजगंज, अनिल गुप्ता : सरगुजा संभाग के अंतर्गत सूरजपुर जिले के ग्राम कालामांजन में सोमवार की सुबह एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों पर बाघ ने हमला कर दिया था. जिसमे दो लोगों की मौत हो गई थी. आदमखोर बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन वन विभाग के टीम द्वारा कर लिया गया है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के ग्राम ताला माध्यम से रेड रेस्क्यू किया हुआ बाग घायल अवस्था में है.
घायल बाघ का कुछ देर पहले ही सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है. बाघ को पिंजरे सहित ट्रक से भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं बाघ को रेस्क्यू करने के लिए कूमकी नामक हाथी एवं जेसीबी मशीन की मदद ली गई और इन्हीं का उपयोग कर घायल बाघ का रेस्क्यू किया गया. बाघ के रेस्क्यू किए जाने के पश्चात जहां एक ओर वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली वहीं काला मजन गांव सहित पूरे क्षेत्रवासियों का भय भी दूर हुआ. विदित हो कि बाघ के द्वारा 3 व्यक्तियों पर हमला किया गया था. जिससे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी और दूसरे की मौत अंबिकापुर अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था. वहीं तीसरा व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में जारी है, फिलहाल खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़िए…..
Chhattisgarh: एम्स की मांग को लेकर नेताम ने पीएम को लिखा पत्र