हजारीबाग, संवाददाता : बड़ा बाजार दिगंबर जैन मंदिर में तीन दिवसीय भव्य ध्वजारोहण एवं विश्व शांति महायज्ञ मंगलवार को सानंद संपन्न हुआ. आज हजारीबाग दिगंबर जैन समाज के लिए व नगर के लिए एक ऐतिहासिक दिन था. सबसे पहले 108 कलशों द्वारा अभिषेक, उसके तत्पश्चात वृहद शांतिधारा, भक्तामर महामंडल विधान, रिद्धि मंत्रों द्वारा हुए तत्पश्चात ध्वजारोहण का सौभाग्य पूरणमल संतोष देवी निर्मल कुमार कुसुम देवी नागेंद्र जी मंजू देवी, अशोक, बबीता देवी, अमर, सोनू, निकेश, सोना, सनी, श्वेता, राजीव, श्वेता, वेदिका दिशा कृपा आश्वी वान्या पाव्या एवं चिराग विनायका परिवार द्वारा ली गई. तत्पश्चात हवन पूर्णाहुति द्वारा शुद्धि सभी के जीवन की मंगल भावनाओं के द्वारा किया गया. मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया कि ध्वजारोहण पूरे हजारीबाग परिवार को सुख एवं शांति जीवन प्रदान करे.
आगे उन्होंने कहा, आज जैन ध्वज का कार्यक्रम पंडित जी के सानिध्य में हुआ, शिखर पर ध्वजारोहण स्थापित किया गया. मंदिर के लिए ध्वज होना मंगल का प्रतीक होता है, यह ऊर्जा प्रदान करता है और झंडा शिखर पर बहुत ही जरूरी है. झंडा उर्जा प्रदान कर समाज को एकजुट रखता है. आगे कहा, हमारी जीवन में पूजा विधान बेहद जरूरी होता है, इसका कारण है यह है कि घर-गृहस्ती के कार्यों में मन पर तनाव पड़ता है, जिससे हमारी मन की संतुलन बिगड़ने लगती है. उसके लिए बेहद जरूरी होता है कि हम अपना ध्यान आस्था की और दें और यह सब मुमकिन है पूजा विधान से ही. अगर हम तनाव में रहते है और तनाव को दूर करने के लिए योग मुद्रा के साथ भगवान के ध्यान में लीन हो जाए तो तनाव से आराम मिलता है. जब हम दिल खोल कर भक्ति करते है और परमात्मा के चरणों में अपने आप को समर्पित करते है तब अपने आप में हम अपनी अहंकारों का विसर्जन कर देते है. अगर विधान हर 8 से 15 दिनों में किया जाए तो यह हमें निरोग बनाए रखने में कारगर साबित होगा.
तस्वीरों में देखिए आज का पूरा कार्यक्रम….
विडियो में देखिए….
दूसरी खबरों पर भी एक नजर