कोडरमा। डोमचांच नगर पंचायत अंतर्गत पंचायत भवन डोमचांच दाक्षिणी में संचालित डीईजीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद कोडरमा अन्नपूर्णा देवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद कोडरमा, उपायुक्त, जिला परिषद् अध्यक्ष व अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी, उपायुक्त आदित्य रंजन, जिला परिषद् अध्यक्ष रामधन यादव द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि कोडरमा जिले के बच्चों को कंप्यूटर डिजीटल मिशन से जोड़ने हेतु जिला प्रशासन ने सक्रिय भूमिका निभायी है। इससे कोडरमा जिले के बच्चे काफी लाभन्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चे कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करें।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि अधिक से अधिक बच्चों को कंप्यूटर का प्रशिक्षण करायें। जन जन तक डिजिटल क्रांति लाना मुख्य उद्देश्य है और सभी बच्चे अच्छे से कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त करें। बच्चों के साथ बड़े भी इस प्रशिक्षण का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि डीईजीएस कंप्यूटर प्रशिक्षण सेंटर के संचालन में जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिला है और एक बेहतर प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जिससे हजारों बच्चे लाभंवित हो रहे हैं।
उपस्थितिः- कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला परिषद अध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा, नगर प्रशासक जितेन्द्र कुमार जैसल, प्रखण्ड प्रमुख, ईडीएम सह पीएमयू सदस्य राजदेव महतो व अन्य मौजूद रहे।