कोडरमा : लंबे अंतराल से हम न्यूज़ चैनल के माध्यम से प्रशासन का ध्यान समय-समय पर यातायात और अनावश्यक अतिक्रमण की ओर ले जाते रहे हैं। परंतु अब तक इसका निदान नहीं हो पाया है। झुमरीतिलैया स्थित झंडा चौक की स्थिति भयावह है। यातायात से आम आदमी त्रस्त है। झंडा चौक के समीप ओवरब्रिज पर सब्जियां बिक रहीं हैं। उसी ओवर ब्रिज पर टोकरियों का बाजार लगा हुआ है। रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाला मार्ग भी सब्जी विक्रेताओं द्वारा अत्यधिक सकरा हो चुका है। टेंपो और ऑटो चालकों ने पूरे शहर में जहां-तहां अपना वाहन रोककर सवारियों को उठाने का बीड़ा उठा लिया है।
इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता यातायात प्रभावित हो या दुर्घटनाएं घटे उन्हें सिर्फ अपनी सवारीयों को उठाने से सरोकार है। आवश्यकता तो यह है कि ऑटो चालक अपना ऑटो महाराणा प्रताप और सुभाष चौक के बाहर लगाएं और टोटो चालकों के लिए शहर के कुछ स्थानों को चिन्हित किया जाए ताकि वो वहीं से अपनी सवारियों को उठाना शुरू करें। कोडरमा रेलवे स्टेशन के समीप और शहर के अन्य स्थानों पर छोटे-बड़े वाहन जहां तहां खड़े पाए जाने पर अविलम्ब चालान काटने की व्यवस्था की जाए। ताकि वह पुनः इस गलती को दोहरा ना सके।
प्रशासन का ध्यान इस ओर भी दिलाना चाहते हैं कि महाराणा प्रताप चौंक से लेकर सुभाष चौक तक पक्के डिवाइडर बनाकर फुटपाथ के क्षेत्र को रेलिंग द्वारा सुरक्षित किया जाए ताकि आने जाने वालों को किसी दुर्घटना का शिकार होना ना पड़े। आज ऑफबीट न्यूज़ के माध्यम से हम पुनः यह गुहार लगा रहा है कि प्रशासन यथाशीघ्र इस पर कुछ ठोस कदम निर्णय लेने का प्रयास करें।

