पटना। बिहार में पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से वहां हड़कंप मच गया था। सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता जांच में जुट गया था। लेकिन वहां कुछ मिला नहीं था। अब पटना एसएसपी ने पुष्टि की है कि समस्तीपुर से एक नशेड़ी ने कॉल किया था और कोई मॉक ड्रिल भी नहीं थी। नशे में की गई कॉल के बाद जांच की गई। इसी सिलसिले में समस्तीपुर पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले नशेड़ी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पटना एयरपोर्ट पर बम की अफवाह पर अफरातफरी रोकने के लिए सुरक्षा कर्मचारी मॉक ड्रिल और सामान्य जांच की बात कह रहे थे। सभी फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं।
ये भी पढ़िए…
Koderma: उपायुक्त ने एमआर अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए किया जागरूकता रथ रवाना