हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता। गोला रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक बाजार शाखा ने बुधवार को अपना 129 वां स्थापना दिवस मनाया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल शामिल हुए। उन्होंने बैंक के सभी कर्मचारियों व ग्राहकों को बधाई दी। इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल का स्वागत बैंक की कर्मचारी निधि व प्रज्ञा ने तिलक-चंदन लगाकर किया। तो वहीं ब्रांच हेड उमेश कुमार विश्वकर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
ब्रांच हेड उमेश कुमार श्रीवास्तव ने विधायक के आने पर खुशी जाहिर की उन्होंने कहां कि वह हमारे 129 वी वर्षगांठ में पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में आकर अपना कीमती समय और विचार दिए, उनको बहुत-बहुत धन्यवाद, बहुत-बहुत आभार और हमारे बैंक के सभी स्टाफ, सभी पदासीन अधिकारी और सभी ग्राहक को इस अवसर की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
मौके पर मुख्य रूप से ब्रांच मैनेजर उमेश कुमार विश्वकर्मा, अकाउंटेंट राजकुमार, लोन अफसर एस.डब्ल्यू.फैजी, अफसाना, स्टाफ मनसुख, व्यवसायी हरक चंद, अजय कुमार, सीमा छाबड़ा, दिलीप सेठी, रोहित केशरी, विजय लुहाडिया, अरुण साव, अशोक अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, निधि, प्रज्ञा राजेश जैन, जीतेंद्र केसरी, भाजपा नेता विनोद कुमार विश्वकर्मा, मो. आरिफ चंदन, व्यवसायी विनोद विश्वकर्मा, अमित जयसवाल, राधे खडेलवाल, सुशील कुमार, संजू देवी, चिराग सेठी समेत कई लोग शामिल थे।
ये भी पढ़िए….
Bihar: पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से मचा हड़कंप, फोन करने वाला शख्स गिरफ्तार