रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: चैत्र रामनवमी एवं मुस्लिम समाज के पवित्र रमजान तोहार को देखते हुए थाना रामानुजगंज में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के बीच बैठक संपन्न हुई. जिसमें दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. इस बैठक में इस बात को लेकर चर्चा हुई कि इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक जयसवाल ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए बताया कि नगर में रामनवमी के दिन विशेष शोभायात्रा निकलती है. जिसमें इस बार और ही बृहद रूप लेते हुए 20 से अधिक राम दरबार की संख्या हो सकती है. साथ में बजरंग दल के जा पतला जासू केसरी ने बताया कि रामनवमी के 1 दिन पहले दोपहर 2:00 राम भक्तों की मोटर साइकिल यात्रा निकलेगी. हम लोगों की तरफ से पूरी सावधानी बरती जा रही है. आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है.
सारी बातें सुनने के पश्चात पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के सूर्यवंशी रामानुजगंज के अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह तहसीलदार विनीत सिंह ने लोगों के समक्ष बात रखेगी. आप लोगों के सहयोग के लिए पूरा प्रशासनिक अमला तैयार है हम लोग साथ साथ रहेंगे साथ में राम दरबार अथवा मोटरसाइकिल रैली के हर रूट पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रशासन की ओर से पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के सूर्यवंशी अनुविभागीय अधिकारी गौतम सिंह तहसीलदार विनीत सिंह थाना प्रभारी संत राम आयाम जनप्रतिनिधि की ओर से नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल, उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक जायसवाल प्रतीक सिंह सनोज दास अश्वनी गुप्ता बजरंग दल के जासु केसरी विनोद केसरी एवं मुस्लिम संप्रदाय से मात्र एक नईम अंसारी जी मौजूद थे.
वरिष्ठ लोगों की अनदेखी कर रहा है प्रशासन
शांति समिति की बैठक तो अच्छी चली मगर इस बात को लेकर कई वरिष्ठ लोगों ने कहां है कि शांति समिति की बैठक हुई और हम लोगों को कोई सूचना नहीं मिली. देखने वाली बात तो यह भी है कि मुस्लिम समुदाय से मात्र एक पूर्व सदर नईम अंसारी भी मौजूद थे. वर्तमान सदर दस्तगीर अंसारी का ना होना वही नगर के संभ्रांत जनप्रतिनिधि पार्षद गण वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ नागरिक का ना होना शांति समिति की बैठक पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है.
ये भी पढ़िए….
Karnataka: कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव, 13 को होगी मतगणना; पढ़ें जरूरी बातें