बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर जिले में LPG सिलेंडर ब्लास्ट होने से दूध गर्म कर रही बुजुर्ग महिला बुरी तरह से झुलस गई, जिसकी हालत अभी नाजुक है. महिला रामचंद्रपुर क्षेत्र के ग्राम तालकेश्वर पुर का है. महिला को इलाज के लिए अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम तालकेश्वरपुर में बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी पति रामप्रीत गुप्ता अपने ही घर के रसोई गैस पर दूध गर्म कर रही थी, तभी अचानक से गैस के पाइप में आग लग गई। महिला किसी को कुछ बता पाती, तब तक गैस के टंकी में आग फैल चुकी थी और टंकी फटकर ब्लॉस्ट हो गई.

ये भी पढ़िए…
Mann Ki Baat: 100वें एपिसोड पर जारी होगा सौ रुपये का सिक्का, जानिए क्या है इसकी खासियत
