बलरामपुर, (Balrampur News): जिले में लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ की चार सुत्रीय मांगों और समस्याओं के समाधान की मांगों को लेकर को लेकर हड़ताल जारी है. संघ का कहना है कि हड़ताल के दौरान तेंदुपत्ता बीमा योजना, लघु वनोपज संग्रहण, मिलेट्स संग्रहण सहित अन्य योजनाएं प्रभावित होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
Balrampur News: इन मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे लघु वनोपज प्रबंधक संघ
लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ के प्रदेश महामंत्री सुरेश सोनी का कहना है कि पिछले सरकार में जो वेतन निर्धारण किया गया था उसे लागू किया जाए साथ ही सीधे इनके खाते में वह राशि आए. 2016 में जो सेवा नियम बनाया गया था उसे लागू किया जाए. (Balrampur News) प्रबंधक संघ के हित वाले चीजों को लागू किया जाए.
चार सुत्रीय मांगों को लेकर लघु वनोपज सहकारी समिति प्रबंधक संघ की हड़ताल जारी है. (Balrampur News) प्रबंधक संघ का कहना है कि इनकी मांगों को जल्द से जल्द लागू किया जाए नहीं तो यह हड़ताल आगे भी जारी रहेगा जिससे लघु वनोपज संग्रहण से संबंधित कार्य प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़िए………….
Chhattisgarh Legislative Assembly: बस्तर दशहरा के लिए अब सरकार देगी 50 लाख