कोडरमा (अरुण सूद)। निर्माण विभाग (रेलवे) के सहायक अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव ने कोडरमा स्टेशन के भवन निर्माण कार्य की जानकारी दी. सहायक अभियंता ने बताया कि एयरपोर्ट की तर्ज पर बन रहे कोडरमा स्टेशन का नया भवन पूरी तरह हाईटेक होगा. यह धनबाद रेल मंडल में पहला ऐसा स्टेशन होगा जिसमें सारी सुविधाएं होंगी. इसी बजट में स्टेशन के दक्षिणी दिशा में आरपीएफ का भव्य बैरक भी बनेगा. स्टेशन के पूर्वी छोर पर लगभग 42 करोड़ की लागत से बन रहे रेलवे का नया जी-3 भवन वर्ष 2023 के अंतिम माह तक पूरा कर लिया जायेगा.
सहायक अभियंता ने बताया कि इस भवन का निर्माण कार्य अध्याराज डेवलपर्स प्रा. लि. पटना के द्वारा कराया जा रहा है. नये भवन के ग्राउंड फ्लोर पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. प्रथम तल्ले पर सामान्य टिकट काउंटर स्वचालित सीढ़ी की व्यवस्था होगी. दूसरे तल्ले पर बुकिंग काउंटर, आरक्षण काउंटर और प्रतीक्षालय की व्यवस्था होगी. तीसरे तल्ले पर स्टेशन अधीक्षक, सीटीआई और स्वास्थ्य निरीक्षक के कार्यालय होंगे. इसके अलावा प्रस्तावित चौथे तल्ले पर रेस्ट हाउस फूड प्लाजा कैफिटेरिया समेत अन्य चीजों की व्यवस्था रहेगी. इस भवन में ट्राई वेब, गोदाम और माइक्रो बेब शिफ्टिंग की व्यवस्था होगी.
सहायक अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव ने बताया कि भवन के सबसे उपरी तल्ले पर केनोपी लगायी जायेगी. इससे लोगों को धूप से बचाव के साथ-साथ स्टेशन की सुंदरता भी बढ़ेगी. नये स्टेशन भवन से प्लेटफार्म तक जाने के लिए एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा. स्टेशन परिसर में यात्रियों के प्रवेश के लिए इंट्री और एक्जिट प्वाइंट होंगे. वीआईपी लोगों के लिए अलग से व्यवस्था होगी. इसमें उनके कारों को मुख्य द्वार तक आने की सुविधा होगी. बता दें कि डीएफसी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को लेकर नये भवन का निर्माण किया जा रहा है. उसके पूर्ण निर्माण के बाद पुराने स्टेशन भवन को तोड़ा जाएगा. तब स्टेशन नये लुक में होगा.