बलरामपुर, अनिल गुप्ता। यह एक अजीब बात है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद जनपद पंचायत रामानुजगंज के कार्यालय में आम आदमी पार्टी का विज्ञापन छापा गया है, विज्ञापन में एक मौका केजरीवाल को देने की अपील की गई है। इससे भी मुख्य बात यह है कि जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के रामानुजगंज कार्यालय के बाउंड्री में इस तरह की बातें लिखी गई है। आखिरकार इसे अधिकारियों की सहमति समझे या फिर लापरवाही लगभग दो माह से लिखा हुआ यह बोर्ड आज तक कोई नहीं देख पाया है।
विज्ञापन में एक मौका केजरीवाल को और नीचे आम आदमी पार्टी लिखा हुआ है। अब प्रश्न यह उठता है कि इतने समय बीतने के बाद भी किसी अधिकारी बाबू को यह बोर्ड दिखाई नहीं दिया या फिर जान बुझकर अनदेखा करते रहे ताकि छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक मौका केजरीवाल को मिल सके यह बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है।