धमतरी,14 सितंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट संगठन रायपुर के आह्वान पर 14 सितंबर को जिले भर के निजी स्कूल बंद रहे। आरटीई की राशि बढ़ाने, रुकी हुई राशि देने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धमतरी के गांधी मैदान में निजी स्कूलों के संचालकों ने धरना-प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में स्कूल संचालकों ने अपनी मांगें रखी और अधिकार की लड़ाई लड़ने की बात कही। मांगें पूरी नहीं होने पर 21 सितंबर को प्रदेश भर के निजी स्कूलों के संचालकों राजधानी रायपुर में उपस्थित होकर प्रदर्शन करने की बात कही। आरटीई की राशि में 12 वर्षों कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसी वर्ष से वृद्धि की जाए। बसों की पात्रता 12 वर्ष से बढ़ाकर 15 वर्ष करने, निजी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ देने, आरटीई की रुकी हुई प्रतिपूर्ति राशि अविलंब देने, स्कूलों के सभी खातों को पीएफएमएस के अंतर्गत पंजीकृत करने, गणवेश की राशि 540 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने, निजी विद्यालय में अध्यनरत एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलने वाली प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने, स्कूलों के अध्यापकों को स्कूली शिक्षा में भर्ती पर बोनस अंक प्रदान करने और शासन द्वारा निजी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीएलएड, बीएड का प्रशिक्षण देने की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन में विनोद पांडेय, टीआर सिन्हा, तरुण भांडे, बसंत गजेंद्र, मिलिन्द कुलकर्णी, कमलेश राठौर, पवन साहू, अनीस मिर्जा, अनूप मिश्रा, गजेन्द्र पटेल सहित अन्य स्कूल संचालक शामिल हुए।
ये भी पढ़िए…
जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के रामानुजगंज कार्यालय के बाउंड्री में लगा है “आप” का विज्ञापन