बलरामपुर, अनिल गुप्ता। रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के कंचननगर गांव में बीते रात अचानक पहुंचे दो हाथियों ने खेत में लगी धान और मक्का की फसलों को नुकसान पहुंचाया. इससे करीब आधा दर्जन किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है. किसानों की तीन एकड़ में लगी फसल बर्बाद हुई है. वे अब मुआवजे की आस में हैं.
मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि फोरेस्ट विभाग की तरफ से उन्हें फसलों के नुकसान पर बहुत कम मुआवजा राशि दिया जाता है. किसान मुआवजे की राशि को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जिससे उनके नुकसान की भरपाई हो सके.
हाथियों के डर से सहमे ग्रामीण
रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज जंगलों से घिरा हुआ है. भोजन पानी की तलाश में हाथी रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं और कई तरह से लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ग्रामीणों को रात में हाथियों के अटैक का डर बना रहता है. रात में हाथियों के अटैक की संभावना बढ़ जाती है जिससे ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं.