समाजसेवा का मिसाल बन रहा सागर मोती फाउंडेशन
रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: नगर के नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में सागर मोती फाऊंडेशन ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगरवासियों को सरगुजा संभाग के कुदरगढ़ में स्थित मां कुदरगढ़ी के दर्शन कराएं. इस संबंध में सागर मोती फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि यह फाउंडेशन हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्यों में लगा रहता है. हम लोग लगभग 14 से 15 वर्षों से नगर के लोगों सहित क्षेत्रवासियों को हर नवरात्र में मां कुदरगढ़ी का दर्शन कराने ले जाते हैं वहां लोग पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु मां से याचना करते हैं. उसके बाद हमलोग समस्त लोगों को उनके घर तक पहुंचाते हैं. इस संबंध में आगे अग्रवाल ने बताया कि इस बार हम लोगों ने लगभग डेढ़ सौ लोगों को दो बसों और दर्जनों छोटी वाहनों के द्वारा मां का दर्शन कराया. हमारा मुख्य उद्देश्य यह है कि जो लोग किसी कारणवश मां के दर्शन नहीं कर पाते वह नवरात्र की इस बेला में मां का दर्शन करें उनका आशीर्वाद प्राप्त करें. बाकी हमारी सामाजिक संस्था छठ पर्व हो दशहरा हो या और कोई भी तीज त्योहार हो लोगों के प्रति हमेशा समर्पित रहती है. इसके अलावा भी किसी व्यक्ति या समाज को हमारी आवश्यकता होती है तो हमारा सागर मोती फाउंडेशन हमेशा सहयोग हेतु तत्पर होता है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश का अहम फैसला, हत्या के एक मामले में गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया; 5 साल का सश्रम कारावास
रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: जिला बलरामपुर रामानुजगंज के सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरेशी ने हत्या के एक मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी को गैर इरादतन हत्या का अपराधी मानते हुए 5 वर्ष के सश्रम कारावास सहित 100 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। इस संबंध में न्याय लीन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियोजन का मामला संक्षेप में यह है कि अभियुक्त आरोपी महेंद्र रवि पिता स्वर्गीय रामप्यारे (52 वर्ष) निवासी गड़गोड़ी पर प्रार्थी शिवसागर रवि ने आरोपी अभियुक्त महेंद्र रवि के विरुद्ध थाना त्रिकुंडा में यह रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बहन मृतक प्रमिला को आरोपी ने पारिवारिक झगड़ा विवाद में डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।
जिससे इस मामले में थाना त्रिकुंडा ने आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध कर रामानुजगंज प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया गया था। इसी मामले में सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरेशी ने तमाम गवाहों के गवाही के पश्चात एवं अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अविनाश गुप्ता एवं बचाव पक्ष के अधिवक्ता के तर्क के पश्चात न्यायालय ने आरोपी महेंद्र रवि को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 की जगह धारा 304 का दोषी मानते हुए आरोपी अभियुक्त को 5 वर्ष के सश्रम कारावास सहित 100 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया है। अर्थदंड ना पटाई जाने की दशा पर 1 माह का अतिरिक्त सजा भुगतान का आदेश पारित किया है। न्यायालय ने आरोपी एवं उसकी पत्नी मृतक प्रमिला के दो नाबालिग पुत्र एवं तीन पुत्रियों के लिए भरण पोषण तथा शिक्षा के लिए क्षतिपूर्ति निधि से प्रतीकर हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण से अनुशंसा की है।
शनिवार को नहाए खाए से प्रारंभ हुआ चैती छठ, कन्हर नदी पहुंचकर वर्तियों ने थाला पूजन किया
रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: सूर्योपसना का महापर्व चैती छठ शनिवार को नहाए खाए से प्रारंभ हुआ. वही छठ व्रतियों के द्वारा रविवार को कन्हर नदी पहुंचकर थाला पूजन किया गया. आज छट व्रती देर शाम खीर भोजन कर 36 घंटे का निर्जला व्रत करेंगे. सोमवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी. वही मंगलवार को उदीप्तमान सूर्य को अर्घ्य दे कर महापर्व की समाप्ति होगी.
गौरतलब है कि नगर में सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ धूमधाम से मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाली सूर्य उपासना का महापर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह चरम पर है. व्रति नदी में छठ व्रत कर सके इसके लिए नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के पहल पर एक सप्ताह पूर्व से प्रयास किए जा रहे थे. रुक कर हो रही बारिश के कारण यदि नदी में पानी अधिक आ जाए तो इसके लिए वैकल्पिक रूप से राम मंदिर घाट पर भी व्रतियों के व्रत करने के लिए व्यवस्था बनवाई गई है. आज तैयारियों का जायजा लेने नगर अध्यक्ष रमन अग्रवाल पार्षद विजय रावत, मुकेश जयसवाल सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, अनूप कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि छठ घाट पहुंच तैयारियों का जायजा लिया.
नदी में पहुंचने के लिए डेढ़ सौ मीटर अस्थाई सड़क का किया निर्माण: राम मंदिर घाट के सामने नदी में पानी रहने कारण करीब डेढ़ सौ मीटर अस्थाई सड़क का निर्माण नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर जेसीबी के माध्यम से कराया गया जिससे व्रती कन्हर नदी में छठ कर पाएंगे.
अस्थाई पुलिया का भी हुवा निर्माण: व्रतियों के कन्हर नदी में पहुंचने के लिए करीब डेढ़ सौ मीटर अस्थाई सड़क का निर्माण किया गया है. वहीं व्रतियों को नदी तक पहुंचने के लिए अस्थाई पुल का भी निर्माण किया गया. व्रतियों के साथ-साथ हजारों संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा देखने कनहर नदी में पहुंचते हैं.
राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में सत्याग्रह में बैठे कार्यकर्त्ता, मोदी पर आवाज दबाने का लगाया आरोप
रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष विकास दुबे के नेतृत्व में गांधी चौक में स्थित गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह में कांग्रेस कार्यकर्ता बैठे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाया. इस अवसर पर जिला किसान कांग्रेस विकास दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के इशारे पर विपक्ष के नेताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. जिस प्रकार से राहुल गांधी पर कार्रवाई की गई निश्चित रूप से विपक्ष के सबसे बड़े चेहरे की आवाज को दबाने का प्रयास है. केंद्र सरकार के इस कदम से पूरे भारत में आक्रोश है.
राहुल गांधी के द्वारा जिस प्रकार से लगातार बेरोजगारी महंगाई एवं अडानी का मुद्दा उठाया उससे ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार का कार्यवाही किया गया. दुबे ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार के द्वारा विपक्ष के दमन के लिए इस प्रकार लगातार कार्यवाही की जा रही है. जिस राज्य में गैर भाजपा सरकार है वहां के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है यहां तक कि कई जगह सरकार भी गिराई गई जो बहुत ही शर्मनाक है लोकतंत्र में इस प्रकार का कृत्य सर्वथा अनुचित है.
ये भी पढ़िए….