बलरामपुर (Balrampur News)। जिले के रामचंद्रपुर थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव में रविवार को पहाड़ से नीचे गिरने वाले झरने के गहने पानी में डूबने से चार साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. मोहल्ले के बच्चों के साथ झरना के किनारे खेल रहा था तभी अचानक बच्चे का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरा.
Balrampur News: झरने के पानी में डूबकर चार वर्षीय बच्चे की मौत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के ग्राम बराह पानी जिला सोनभद्र का रहने वाला चार वर्षीय मासूम गुलशन कोरवा अपने नानी के घर यहां एक महीने पहले अपने मां के साथ घूमने के लिए आया था. (Balrampur News) रविवार की शाम घर से करीब 200 मीटर दूरी पर पहाड़ से गिरने वाले झरना के पास मोहल्ले के दुसरे बच्चों के साथ खेलने गया हुआ था.
इसी दौरान अचानक गुलशन कोरवा का पैर फिसलने के चलते वह गहरे पानी मे जा गिरा और डूब गया जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. (Balrampur News) घटना के करीब 1 घंटे के बाद मोहल्ले की एक महिला जब झरने के किनारे पानी भरने गई तो उसने बच्चे के शव को तैरते हुए देखा तो तत्काल इसकी गांव के लोगों को दी दी.
जांच में जुटी पुलिस
रामचंद्रपुर पुलिस घटना की सूचना मिलने के बाद रेवतीपुर गांव पहुंची. (Balrampur News) शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम करने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़िए……
ईडी के समक्ष आज पेश नहीं होंगे केजरीवाल, समन को बताया गैरकानूनी