रामगढ़, (हि.स.) । जिले का गोला प्रखंड कृषि प्रधान क्षेत्र है। यहां किसानों और व्यापारियों का आधार भी कृषि ही है। उन व्यापारियों को सुविधा मुहैया कराने के लिए गोला में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। लेकिन वह अभी तक बनकर तैयार नहीं हो पाया है।
सोमवार को डीसी चंदन कुमार, डीडीसी रोबिन टोप्पो अन्य अधिकारियों के साथ इस मार्केट कंपलेक्स का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान डीसी ने कहा कि व्यापारियों के लिए यह मार्केट कंपलेक्स जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। अब तक जितना कम इसमें हुआ है उसके आगे ठेकेदार इसे जल्द पूरा करेंगे। सभी योग्य किसानों और व्यापारियों को दुकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बीडीओ उनकी लिस्ट बनाएंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला को वर्तमान में गोला मार्केटिंग परिसर में दुकान लगा रहे किसानों, व्यापारियों आदि का नाम, पता, वे कब से दुकान लगा रहे हैं आदि से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
बाजार समिति में किसानों और व्यापारियों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं
उपायुक्त ने बाजार समिति परिसर में प्रतिदिन आ रहे किसानों व व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने परिसर में योजनाबद्ध तरीके से पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिया। मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स परिसर में पीसीसी पथ निर्माण के दौरान गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए कार्य पूर्ण करने, मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के सफल संचालन सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़िए……