नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तमिलनाडु पहुंचे हैं। तमिलनाडु पहुंचकर केजरीवाल ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की है। केजरीवाल का तमिलनाडु के मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। केजरीवाल केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ स्टालिन का समर्थन चाहते हैं।
इन नेताओं से मांग चुके हैं समर्थन
अरविंद केजरीवाल तमिलनाडु पहुंचने से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी समर्थन मांग चुके हैं। इसके अलावा केजरीवाल ने 30 मई को माकपा महासचिव सीताराम येचुरी से मुलाकात कर अध्यादेश के खिलाफ समर्थन मांगा था, जिस पर उन्होंने समर्थन का भरोसा दिया है।
साथ ही केजरीवाल ने इसी मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से भी मिलने का समय मांगा है।
ये भी पढ़िए…
बृजभूषण के खिलाफ खाप चौधरियों की हुंकार, कुछ ही देर में पहलवानों के मुद्दे पर लेंगे फैसला