हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षण प्रशिक्षण कॉलेज मुकुंदगंज, हजारीबाग में शुक्रवार को वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया गया। प्रशिक्षुओं ने रंगोली और पोस्टर बना कर एड्स से बचाव का संदेश दिया। इस मौके पर प्रशिक्षुओं के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रशिक्षु अनीशा कुमारी ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर मुकेश कुमार मंडल व मेहर रईस और तीसरे स्थान पर प्रशांत सागर हेम्ब्रम रहा।
मौके पर प्राध्यापकों की ओर से बताया गया कि इस वर्ष का थीम इस साल की थीम लेट कम्युनिटीज लीड (‘समुदायों को नेतृत्व करने दें) रखा गया था। इसका उद्देश्य एड्स से प्रभावित समुदायों को नेतृत्व करने की भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करना है। विश्व एड्स दिवस के खास मौके पर समाज में एचआईवी संक्रमण के प्रति सभी उम्र के लोगों को जागरूक किया जाता है। इसे बढ़ावा देने के लिए हर साल विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) विश्व एड्स दिवस के मौके पर एक थीम निर्धारित करती है।
मौके पर प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव, आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ बसुंधरा कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ पुष्पा कुमारी, कुमारी अंजलि, पुष्पा कुमारी, महेश प्रसाद, एसएस माइटी, अनिल कुमार, गुलशन कुमार, संदीप खलखो, डॉ दीपमाला, दशरथ कुमार, रचना कुमारी, दिलीप कुमार सिंह, संदीप कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़िए…..
वह दिन दूर नहीं जब देश वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त होगा: अमित शाह