रांची। रांची के सुखदेवनगर थाना पुलिस ने बिल्डर कमल भूषण और उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की हत्या के आरोपित का दोनों हथियार जब्त कर लिया है। शनिवार को मामले में जेल में बंद अपराधी डब्लू कुजूर के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। जब्त हथियारों में एक रायफल और एक सिक्सर शामिल है ।
डब्लू कुजूर ने अपने भाई और भतीजे के साथ मिलकर पहले कमल भूषण और फिर उनके अकाउंटेंट संजय सिंह की दिनदहाड़े हत्या करवाई थी। गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ हुई तब पुलिस को यह जानकारी मिली कि उसके दोनों हथियार रांची के बिहार गन हाउस में जमा है। रांची पुलिस सबसे पहले उसके दोनों आर्म्स लाइसेंस कैंसिल करवाया और फिर शनिवार को कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय और सुखदेव नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने डब्लू कुजूर के दोनों हथियारों को विधिवत जब्त कर लिया।
ये भी पढ़िए…..
राज्यपाल कोडरमा दौरे पर, सैनिक स्कूल के हीरक जयंती कार्यक्रम में हुए शामिल