लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा- मैक्लुस्कीगंज मार्ग स्थिति दूबी गांव के पास हिंदुस्तान बायो पेट्रोल पंप में शनिवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट ली। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों के खिलाफ छापामारी अभियान तेज कर दिया है ।
घटना के संबंध में पेट्रोल पंप के मालिक आलोक कुमार ने बताया कि उनका एक स्टाफ पेट्रोल पंप पर था। इसी दौरान दो युवक ग्राहक बनकर पेट्रोल टंकी में आए और अचानक से हथियार निकाल कर स्टॉप पर हमला कर दिए। अपराधी उसके साथ मारपीट भी करने लगे। हथियार देखकर स्टाफ भागने लगा तो एक अपराधी स्टाफ के पीछे भाग और दूसरा अपराधी लूटपाट करने लगा। अपराधियों ने इस दौरान पंप के ऑफिस में रखे क़रीब 9-10 हजार रुपये ले भागे। वारदात की पूरी घटना पंप परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की । इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ये भी पढ़िए….