रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। न्यू ईरा पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ जिसमें स्कूल के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल में फैंसी ड्रेस कंप्टीशन, डांस कंपटीशन और मटकी फोड कंप्टीशन का आयोजन किया गया। जिसमें डांस कंपटीशन में प्रथम स्थान ऊर्वी केसरवानी ने कथक नृत्य करके हासिल किया। जिसे संस्था के संचालक राकेश गुप्ता के द्वारा फील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री कृष्ण की आरती से हुई। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में दो ग्रुप बनाए गए जिसमें एक नर्सरी से केजी टू तक के छात्र-छात्राएं एवं दूसरे ग्रुप में कक्षा पहली से तीसरी तक की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों ने कृष्ण जी कि जीवन से जुड़े कई किरदारों का प्रदर्शन किया जो की काफी मनमोहक था। डांस प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से नवमी तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य का प्रदर्शन किया गया जो की कृष्ण के जीवन से जुड़े पहलुओं के आधार पर थे।
अंतिम में मटकी फोड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में भारी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी से केजी 2 तक के ग्रुप में प्रथम श्रेयांश सरदार, द्वितीय सूर्यांश गुप्ता एवं तृतीय मानवी गुप्ता एवं विराज ठाकुर ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। वही कक्षा पहली से तीसरी तक के ग्रुप में पहला स्थान अन्य अग्रवाल दूसरा स्थान आशी अग्रवाल एवं तीसरा स्थान राजवीर ठाकुर और अद्विका गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में प्रथम ऊर्वी केसरवानी, द्वितीय पारुल सिंह एवं खुशी पलक और तृत्य जिया सोनी एवं नित्या बर्मन ग्रुप और रितु पोद्दार एवं शिवन्या प्रसाद का रहे।
निर्णायक की भूमिका में अनिल श्रीवास्तव एवं राजू कुमार ने योगदान दिया l मंच संचालन कुसुम गुप्ता के द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के सफल संचालन में मंजू सिंह, अंजना रवानी, मगधलीना लकड़ा, प्रतिभा असीमा, गरिमा सोनी का योगदान रहा और कार्यक्रम के अंत में स्कूल के व्यवस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने अभिभावकों एवं बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस कार्यक्रम से बच्चों एवं उनके परिजनों को भविष्य में और अच्छे प्रस्तुति देने हेतु मेहनत करेंगे। अंत में छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत की गई।
ये भी पढ़िए…