रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। भारत रत्न से सम्मानित सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्ण जी की जयंती पर आधारित शिक्षक दिवस के अवसर पर रामानुजगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में समाजसेवी संस्था सागर मोती फाउंडेशन के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन संस्था के प्रमुख एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल, सेवा निवृत अधीक्षण अभियंता राम अवतार नामदेव, नगर के वयोवृद्ध सेवानिवृत शिक्षक धनंजय पाठक, आर एस एस के जिला संघ चालक सुभाष जायसवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आर के पटेल,नगर पंचायत उपाध्यक्ष बजरंग गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद अशोक जयसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता विमलेश सिन्हा सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामय उपस्तिथि में संपन्न हुआ। शिक्षक सम्मान समारोह के दरमियान विकासखंड अंतर्गत इस वर्ष सेवानिवृत्ति हुए 9 शिक्षकों एवं विकास खंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 शिक्षकों का साल और श्री फल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुति पश्चात संस्था के संरक्षक सदस्य एस पी निगम द्वारा संस्था का प्रतिवेदन और स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल ने सागर मोती फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह के विशाल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने में मुझे बहुत खुशी होती है जहां शिक्षकों का सम्मान होता है। शिक्षक समाज को सही राह देने का पावन एवं महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता राम अवतार नामदेव ने कहा की शिक्षक ही बच्चों की प्रतिभा पहचान कर उन्हें तरासने का कार्य करते हैं जिस कारण बच्चे आगे जाकर समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी पहचान बनाते हैं। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आर के पटेल ने गौरवशाली राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्ता को अतुलनीय बताते हुए सदैव गुरुजनों के प्रति सम्मान बनाये रखने की बात कही।नगर पंचायत के वरिष्ठ पार्षद अशोक जायसवाल ने कहां की शिक्षकों का सम्मान ही हम सब का सम्मान है हम लोग आज जो कुछ भी हैं शिक्षकों के शिक्षा के कारण है। सागर मोती फाउंडेशन के प्रमुख रमन अग्रवाल ने कहा कि विगत कई वर्षों से फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षक साथियों के सहयोग से शिक्षक सम्मान समारोह का विशाल आयोजन करना संभव हो पाता है गुरु वह दीपक है जो खुद जलकर दूसरों को प्रकाश देता है। वर्ष भर सामाजिक संस्था सागर मोती फाउंडेशन द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं परंतु शिक्षक सम्मान समारोह कराए जाने से दिल में जो खुशी होती है उसे शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है। शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम को मंचस्थ विशिष्ट अतिथि आर एस एस के जिला संघ चालक सुभाष जैसवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता विमलेश सिन्हा सहित कई शिक्षको ने अपने उदबोधन में उपस्थित जनो को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सागर मोती फाउंडेशन के द्वारा समय समय पर आयोजित कराये जा रहे सामाजिक कार्यों सहित शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की जमकर सराहना करते हुए संस्था के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की।
आयोजन को सफल बनाने में विपिन पाठक, नरेश ठाकुर, टी आर शर्मा,विनीत गुप्ता, गिरीश तिवारी, संजय बर्मन, आनंद पाठक, प्रदीप चौबे, राजेश्वर कुशवाहा, ओम प्रकाश गुप्ता, रूप कुमार सिंह, अजय गुप्ता नप, सांसद प्रतिनिधि पवन गुप्ता, अंकित गुप्ता, विपुल सिंह,आशीष गुप्ता, संदीप अग्रवाल, निशांत गुप्ता,सहित सागर मोती फाउंडेशन के कार्यकर्ताओ ने सक्रिय भूमिका निभाई। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नागरिक गोपाल गुप्ता, रामशंकर दुबे, अशोक केशरी, रामसेवक गुप्ता, नंदकुमार पांडे, महेंद्र श्रीवास्तव, आर एस तिवारी, सूर्यप्रताप कुशवाहा, पार्षद मुकेश जायसवाल, विजय रावत, प्रमोद कश्यप, अजय जायसवाल, राजेश अग्रवाल, महेश अग्रवाल, विनोद केसरी, प्रवीण पासवान सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने पूरे समय कार्यक्रम में अपनी उपस्थित देकर सहभागिता दर्ज कराई।
इन सेवानिवृत शिक्षकों को किया गया सम्मानित: सेवानिवृत शिक्षक रामनारायण तिवारी, तुफैल अहमद, राम नारायण सूर्यवंशी, लालू प्रसाद यादव, हेमलता पाल, शिवनारायण यादव, विश्वंभर सिंह, जगन्नाथ सिंह, रामसेवक गुप्ता सम्मिलित रहे
इन उत्कृष्ट शिक्षकों को किया गया सम्मानित: शिक्षक सम्मान समारोह में पूरे विकासखंड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक देवराज सिंह, विकल्प गुप्ता, शैलेश दुबे, कुंदन कुमार पांडे, नेमहंस मिंज, कुसुम बिना बैक, नंदलाल प्रजापति, उदय पटवा, आश्रिता इक्का, जय मुकुट टोप्पो, शशि भूषण मेहता, संजय कुमार बर्मन, विजय कुशवाहा, विनोद तिर्की, अमृता तिर्की, संजू बर्मन, विजय कुमार यादव, राजकिशोर सोनी, अशोक मुनि, सोनी गुप्ता, सुशील, दीपक कश्यप, अमित कुमार रंजन, खुशबू खातून, दीपिका कश्यप, ललित रजक, आदर्श कुमार पांडे, शहनाज प्रवीण, विवेक कुमार मेहता सम्मिलित रहे।
बांसुरी वादन में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने बांधा समां: शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सूरज कुमार यादव जो एकलव्य विद्यालय में संगीत शिक्षक हैं के बांसुरी वादन ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम की हुई जमकर सराहना: शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान नगर के विभिन्न निजी एवं शासकीय स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान एकलव्य आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनाथ, गरीब, भिखारी बच्चों पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई जिसके माध्यम से गरीबी के कारण पढ़ाई नही कर पाते बच्चों की स्थिति पर प्रकाश डाला गया, कार्यक्रम की जमकर सराहना हुई एवं तालियां बजी।
ये भी पढ़िए…