पलामू। शराब की दुकान पर तय कीमत से ज्यादा पैसे लेने को लेकर शुरू हुई बहस गोलीबारी तक पहुंच गयी। शराब दुकान में कुछ युवकों ने प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे देने से मना किया। दुकान में हंगामा शुरू हो गया। दोनों युवक शराब खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं देना चाहते थे और इसे लेकर शराब दुकानदार और ग्राहकों के बीच बहस हो रही थी। शराब दुकान चलाने वाले के चचरे भाई की कपड़े की दुकान भी बगल में थी। भाई इस विवाद को शांत करने पहुंचा लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि ग्राहकों ने दोनों को गोली मार दी।
दोनों भाईयों को लगी गोली
गोली रंजीत गुप्ता(35) और राजीव गुप्ता(35) को लगी है। दोनों चचेरे भाई हैं और चैनपुर बाजार इलाके में इनका घर है। गोली चालन की घटना शाम छह बजे के करीब हुई। दोनो चैनपुर मोड़ के पास शराब दुकान पर खड़ा थे। इसी दौरान दो युवकों ने उन्हें टारगेट कर गोली चलायी।राजीव को सिर में और रंजीत को पेट में गोली लगी है। घटना के आधा घंटा पहले दोनों का विवाद शराब दुकान पर ही हुआ। गोली मारने वाले युवकों के साथ हुआ था। गोली मारकर दोनों युवक आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले।
आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही है छापेमारी
गोली मारने वाले चैनपुर सोनार मोहल्ला के बताए जा रहे हैं।मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद इनके गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों की पहचान हो चुकी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
ये भी पढ़िए….
दो वक्त की रोटी के लिए पाकिस्तान के लोग मोहताज, आटे के भाव आसमान पर; देखिए….