चौपारण : हजारीबाग जिले के चौपारण में मंगला जुलूस के दौरान डीजे बजाया गया. चौपारण जीटी रोड के ब्लॉक मोड़ पर रामनवमी के अंतिम मंगला जुलूस में डीजे बजाने की सूचना थाना प्रभारी को मिली. थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर जवानों के साथ पहुंचे मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि ब्लॉक मोड़ से निकला मंगला जुलूस में डीजे बज रहा था.
डीजे वाली गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर हिरासत में
थाना प्रभारी ने तत्काल मंगला जुलूस के डीजे वाहन को जब्त कर लिया. वाहन चालक बबलू कुमार को पुलिस के हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी ने सरकारी गाइडलाइन का हवाला देते हुए जानकारी दी कि जुलूस में डीजे बजाने पर रोक है. इस बीच ब्लॉक मोड़ पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी. लोग ड्राइवर को हिरासत में लिए जाने का विरोध करने लगे. इस बीच पुलिस लोगों को समझाने में लगी है कि वह राज्य सरकार के गाइडलाइन के आधार पर यह कार्रवाई कर रही है.
राज्य सरकार ने डीजे पर लगा रखी है रोक
ध्यान रहे कि राज्य सरकार ने धार्मिक जुलूसों को लेकर जो ताजा गाइडलाइन जारी की है, उसमें डीजे और पहले से रिकॉर्डेड गाने बजाने पर रोक लगा दी गयी है. प्रशासन ने डीजे रखने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी है कि धार्मिक जुलूस में डीजे ना दिए जाएं. इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी और धार्मिक संगठनों ने आपत्ति दर्ज की है लेकिन राज्य सरकार ने अबतक अपना फैसला नहीं बदला है.

ये भी पढ़िए….
Balrampur: मुख्यमंत्री वन संपदा योजना क्या हुआ वर्चुअल शुभारंभ
