वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास आज तड़के दो घर ढह गए। यह मकान लगभग 70 साल पुराने बताए गए हैं। मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। यह हादसा वाराणसी के खोया गली चौराहे पर हुआ है।
वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम मौके पर है। राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। इस पर कोई बाधा न आए, इसलिए काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले गेट नंबर चार को फिलहाल बंद कर दिया गया है। मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को एक और दो नंबर गेट से प्रवेश दिया दिया जा रहा है।
राहत और बचाव अभियान के दौरान चार लोगों को मलबे से निकाला गया है। चारों को काफी चोट आई हैं। इन सभी को ट्रामा सेंटर भेजा गया है। आशंका है अभी भी कई लोग मलबे में दबे हैं। राहत और बचाव अभियान फिलहाल जारी है।
ये भी पढ़िए………
शेख हसीना राजनीति में नहीं करेंगी वापसी, बेटे सजीब वाजेद ने बताई देश छोड़ने व इस्तीफे की वजह