कूचबिहार। पड़ोसी देश बांग्लादेश की अशांति की आंच पश्चिम बंगाल पर पर न पड़े इसके लिए बीएसएफ कड़ी निगरानी रख रही है। राज्य पुलिस भी सक्रिय है। केंद्र सरकार ने कूचबिहार में चंगराबांधा बॉर्डर को सील कर दिया है। बांग्लादेश गए 190 ट्रक ड्राइवरों को सोमवार शाम चंगराबांधा सीमा से होकर भारत लाया गया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह से बांग्लादेश के साथ उत्पादों का आयात-निर्यात बंद कर दिया गया था। शाम को 190 ट्रक ड्राइवरों को बांग्लादेश से भारत वापस लाया गया। मगर अभी भी कुछ ट्रक ड्राइवर वहां फंसे हुए हैं। कई बांग्लादेशी ट्रक ड्राइवर भी भारत में फंसे हुए हैं। कूचबिहार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सनातन गराई ट्रक चालकों को भारत वापस लाए जाने के बाद की पुष्टि की।
इस बीच, भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी सुरक्षा है। उत्तर में चंगराबांधा, दक्षिण में हिली से संदेशखाली तक, हर जगह कड़ा पहरा है। पेट्रापोल बॉर्डर पर भारतीय सेना सक्रिय है। नदिया के छपरा बॉर्डर पर भी कड़ी निगरानी है।
ये भी पढ़िए………..