बलरामपुर। रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के गम्हरिया ग्राम से कोटरी हिरण को मारकर खाने वाले दो आरोपियों को वन विभाग ने धर दबोचा है। छापेमारी के दौरान हमले में इस्तेमाल किए गए टांगी, कोटरी का सर, खाल भी बरामद किया गया है।
दो आरोपी गिरफ्तार: प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के गम्हरिया गांव में शुक्रवार की शाम को कोटरी हिरण को दो लोग मारकर खा रहे थे। सूचना मिलने पर वन विभाग ने आरोपियों के घर छापेमारी की। जिसमें मौके पर टांगी, कोटरी का सर और खाल को बरामद कर दोनों आरोपी अशोक कोरवा (26 वर्ष) और श्रीराम कोरवा (72 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आपको बाते दें, दोनों आरोपियों ने पहले मादा कोटरी को डंडे से मारकर घायल किया। इसके बाद घायल कोटरी को घर ले जाकर टांगी से काटा और फिर मारकर खा गए। इधर, ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर छापेमारी की। मौके पर हमले में इस्तेमाल किए गए टांगी, कोटरी का सर और खाल को जब्त कर पीएम के लिए भेज दिया गया है।
इस मामले में डिप्टी रेंजर वीके सिंह ने ऑफबीट न्यूज के संवाददाता को बताया कि दोनों आरोपियों के ऊपर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50, 51 के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों का एमएलसी करवाकर जेल दाखिल कर दिया जाएगा।