हजारीबाग। गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग के बीएड के प्रशिक्षु ओडिशा शैक्षणिक भ्रमण से लौट आए हैं। 13-17 नवंबर तक पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान प्रशिक्षुओं ने जगन्नाथ मंदिर, पुरी बीच, कोणार्क का सूर्य मंदिर,धौली का शांति स्तूप और लिंगराज मंदिर का लुत्फ उठाया।
इस दौरान बीएड कॉलेज प्रबंधन के उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रशिक्षुओं को पुरी और भुवनेश्वर के विविध धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने मंदिर के जगमोहन शैली पर प्रकाश डाला। साथ में कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव मिथिलेश मिश्र ने धौली के शांति स्तूप के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला।
उज्ज्वल भारत ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अजय सिंह, उपप्राचार्य प्रमोद प्रसाद, टूर इंचार्ज डॉ वसुंधरा कुमारी, व्याख्याता पुष्पा कुमारी, एसएस मैती, शिक्षकेत्तरकर्मियों में नंदकिशोर कुमार, राजकुमार साव आदि मौजूद थे।