हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अभिषद (सीनेट) की 182 वीं बैठक कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में हुई. कुलपति सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर विमर्श किया गया. कुलसचिव डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सदन के पटल पर कार्यवृत्त को रखा. बैठक में सीनेट की 16 वीं बैठक की कार्यसूची को अनुमोदित किया गया. इसके साथ ही पूर्व में संपन्न हुई वित्त समिति और विद्वत परिषद की बैठक में पारित निर्णय की संपुष्टि की गई.
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय की उन्नति तथा विद्यार्थियों की प्रगति के लिए 25 नवंबर को आहूत सीनेट की बैठक काफी लाभदायक सिद्ध होगी. उन्होंने यह भी कहा कि छात्र हित में इंप्रूवमेंट के प्रावधान के माध्यम से उनके परीक्षाफल बेहतर हो इसका प्रयास किया जा रहा है. मालूम हो कि कुलाधिपति ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय में सीनेट की बैठक की स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसकी अध्यक्षता के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया है.
बैठक में प्रॉक्टर डॉ मिथिलेश डीएसडब्ल्यू, डॉ अम्बर खातून जॉनी रूफीना तिर्की, डॉक्टर पंकज मांझी, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिन्हा और डॉ सुरेंद्र बराई उपस्थित थे.