रांची (विष्णु पांडेय)। रांची के धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने जा रहे भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज के पहले मैच के टिकट की दर घोषित कर दी गयी है। यहां इस सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। टिकट की बिक्री जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम स्थित कांउटर से 24, 25 एवं 26 जनवरी को होगी। मैच प्रेमी सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक टिकट ले सकते हैं।
सबसे कम कीमत की टिकट एक हजार रुपये की
जारी टिकट दर के मुताबिक सबसे सस्ता टिकट 1000 का होगा। वहीं सबसे महंगा टिकट 10 हजार रुपये का होगा। जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती के अनुसार टिकट दर घोषित कर दिए गए हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार टिकट बेचा जाएगा। उन्होंने बताया कि टिकट जेएसससीए स्टेडियम के साउथ गेट एमएस धोनी पवेलियन में बेचा जाएगा। इसके अतिरिक्त जमशेदपुर क्रिकेट स्टेडियम के कांफ्रेंस रूम से भी टिकट खरीदा जा सकता है।
ऐसी है टिकट की दरें
विंग ए
* लोअर टियर 1300 रुपये
* अपर टियर 1000 रुपये
विंग बी
* लोअर टियर 1800 रुपसे
* अपर टियर 1400 रुपये
विंग सी
* लोअर टियर 1300 रुपये
* अपर टियर 1000 रुपये
विंग डी
* लोअर टियर 1700 रुपये
* स्पाइस बॉक्स 1600 रुपये
अमिताभ चौधरी पवेलियन की ऐसी है दर
* प्रिमियम टैरेस 2200 रुपये
* प्रेसिडेंट इन्क्लोजर 10 हजार (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
* हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
* कॉरपोरेट बॉक्स 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
* कॉरपोरेट लांज 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
एमएस धौनी पवेलियन की दर
* लक्जरी पैरियर-इस्ट 6000 रुपये
ये भी पढ़िए….
BIG BREAKING: नेपाल में विमान दुर्घटनाग्रस्त, फिलहाल 15 यात्रियों की मौत की सूचना