रांची। नगडी थाना पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में दीपक कुमार बडाईक, बिक्की कुमार बड़ाईक और रॉकी कुमार बडाईक शामिल है। इनके पास से एक नाइन एमएम का पिस्टल, दो जिंदा गोली बरामद किया गया है।
डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के क्रम में एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि बारिडीह (सेम्बो) गांव में दीपक बड़ाईक अपने साथियों के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है।
सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम उक्त स्थान पर दीपक बडाईक के घर पर पहुंची और घर को चारो तरफ से घेर कर दरवाजा खुलवाया तो घर के अंदर से तीन युवक बाहर निकले । पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगे। टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी के के जरिये भागने का प्रयास कर रहे तीनों युवक को पकड़ा गया।
ये भी पढ़िए………..
भाजपा से सुरेन्द्र भाई मोदी ने दिया इस्तीफा, बरकट्ठा विधानसभा से निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव