कोडरमा। जिले के जयनगर प्रखंड के पथिक बसेरा आवास में भाजपा नेता सुरेन्द्र भाई मोदी ने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता बंशीधर बर्णवाल व संचालन संतोष मोदी ने किया।
भाजपा से टिकट कटने पर भावुक होते हुए सुरेन्द्र भाई मोदी ने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं टिकट की प्रबल दावेदार था और मेरे नाम पर सहमति भी जताई गई थी। लेकिन आखिरी समय में मेरा टिकट काटकर और निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव को टिकट दिया गया। टिकट नहीं मिलने से नाराज सुरेन्द्र भाई मोदी ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए निर्दलीय से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने अपने समर्थकों से विचार विमर्श के पश्चात यह कदम उठाया।
वहीं उपस्थित समर्थकों ने कहा कि क्षेत्र के मान सम्मान की बात करनेवाली भाजपा ने एक कर्मठ शिक्षाविद को टिकट नहीं देकर क्षेत्र के जनता का अपमान किया है। इस अपमान का बदला हमलोग समाजसेवी सुरेन्द्र भाई मोदी को विधानसभा भेजकर दम लेंगे। वहीं श्री मोदी ने कहा कि जिसे भाजपा का सिद्धांत भी पता नहीं है। वैसे लोगों को टिकट दिया है। कहा कि यदि बरकट्ठा विधानसभा से क्षेत्र की जनता ने चुनाव जीताया तो क्षेत्र की हर समस्या के निदान होने के साथ साथ हर गरीब जनता की सेवा करते रहूंगा।
ये भी पढ़िए…..
डीसी के हाउस गार्ड से दो लाख रुपये की छिनतई, पुलिस जांच में जुटी