रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। छत्तीसगढ़ की हाई-प्रोफाइल रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी ने कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बार नेताम रामानुजगंज दौरे पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चुनाव में जीत हासिल करने का संदेश दिया.
रामानुजगंज विधानसभा सीट से नेताम को बीजेपी उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. बाइक रैली निकाली गई रैली में हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. चलगली मोड़ से रामानुजगंज तक बाइक रैली निकाली गई रैली भव्य स्वागत किया गया.
रामविचार नेताम रामानुजगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बार क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों से भेंट मुलाकात की और कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अभी से एकजुट होकर तैयारी करने का संदेश दिया.
ये भी पढ़िए...