रांची (विष्णु पांडेय) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रांची महानगर अंतर्गत सूरज सिंह मेमोरियल महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओ को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी किया गया। बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोड़दार नारेबाजी की।
अंकित सिंह ने नेतृत्व करते हुए महाविद्यालय कि व्याप्त समस्या का मुख्य पाँच विषय पर महाविद्यालय प्रध्यापिका एवं राँची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के समक्ष ज्ञापन रखा जो इस प्रकार है:―
- कॉलेज कि जर्जर स्थिति का हो मरमत।
- शौचालय कि नियमित तौर पर हो साफ सफाई।
- BCA डिपार्टमेंट में संसाधनों की कमी।
- शिक्षकों एवं कर्मचारियों की कमी।
- कक्षाएं सुचारू रूप से समय अनुसार चलें।
वक्ता में प्रदेश सह कार्यालय मंत्री शुभम परोहित ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन के समक्ष छात्र-छात्राओ ने अपनी समस्या को लेकर कई बार महाविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया है, लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नही हुआ है। विभाग संयोजक अनिकेत सिंह ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन को विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता मूलभूत सुविधाओं को लेकर पिछले तीन महीनों से लगातार ज्ञापन पर ज्ञापन देते आ रही है लेकिन महाविद्यालय प्रशासन का ध्यान नही जा रहा है इस लिए हम सभी विद्यार्थियों ने मिलकर महाविद्यालय प्रशासन कि निंद्रा को खोलने का काम करेंगे और जब तक समस्या का निदान नही होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वही अंकित रंजन ने बताया कि सभी मूलभूत सुविधाएं महाविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द मुहैय्या करवाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद् उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी और इसकी जिम्मेवारी महाविद्यालय प्रसासन को होगी।
सभी मांगे जायज है और जल्द पूरी होंगी-वंदना रॉय
छात्रों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्रध्यापिका वंदना रॉय ने कहा कि सभी मूलभूत समस्या जाएज है ओर इनकी माँग को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
मौके पर विभाग संगठन मंत्री प्रताप सिंह, ज़िला संयोजक संयोजक प्रेम प्रतीक केशरी,अंकित रंजन,अंकित सिंह,रोहित शेखर,शशि कांत सुमन, विद्यानंद रॉय,विक्की सिंह,पंकज कुमार,सौरभ, सत्यम ,रंजन ,सानू महतो एवम सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता एवम छात्र छात्रा उपस्थित थे।