हजारीबाग : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ , हजारीबाग के अध्यक्ष मो अतीकुज्जमा ने प्राथमिक शिक्षकों के ग्रेड-4 सहित विभिन्न ग्रेड में प्रोन्नति के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला शिक्षा स्थापना समिति, को पत्र लिखा था. लेकिन प्रोन्नति मिलने की आस अब टूट रही है. चूंकि संघ का पत्राचार व्यर्थ जा रहा है. पत्र पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया गया है. मो. अतीकुज्जमा ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक हजारीबाग से मिलकर पदोन्नति के संदर्भ में तथ्य प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव और निदेशक ने भी सभी जिले के उपायुक्तों को प्राथमिक शिक्षकों को प्रोन्नति देने की बात कही थी. यह भी कहा था कि प्रोन्नति देने के लिए जिला शिक्षा स्थापना समिति सक्षम प्राधिकार है और प्रति वर्ष प्राथमिक शिक्षकों की वरीयता सूची का प्रकाशन करते हुए वांछित अहर्ता पूरा करने वाले शिक्षकों को पद उपलब्धता की तिथि से वैचारिक सहित सभी प्रकार की प्रोन्नति नियमित रूप से दी जानी चाहिए. इस परिपेक्ष्य में मोहम्मद अतीकुज्जमा ने कहा है कि वर्षों से ग्रेड-4 के पद रिक्त हैं.
विदित हो कि सरकार के सचिव के पत्र के आलोक में डीएसई ऑफिस धनबाद ने ग्रेड-4 में प्रोन्नति के लिए औपबंधिक वरीयता सूची का प्रकाशन पांच जनवरी को कर दिया. वहीं हजारीबाग में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. ग्रेड-4 के पदों के रिक्त रहने के कारण जिले के सैकड़ों छात्र संबंधित विषयों की पढ़ाई से वंचित रह रहे हैं. यह राइट टू एजुकेशन 2009 के प्रावधानों का भी उल्लंघन है. सरकार के सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की अधिसूचना के अनुसार पदोन्नति के लिए अनुमान्य अवधि पूर्ण होने के उपरांत नियमानुसार एक माह के अंदर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करना है. अंतिम बार ग्रेड-4 में प्रोन्नति जनवरी 2017 में दी गई थी. छह वर्ष बीत गए लेकिन दोबारा प्रोन्नति नहीं दी जा रही है. अपेक्षित अहर्ता वाले शिक्षकों को पदोन्नति नहीं मिलने के कारण उनमें निराशा के भाव उत्पन्न हो रहे हैं.
इन तथ्यों को सुनने के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने अध्यक्ष मो अतीकुज्जमा को शिक्षकों के शीघ्र पदोन्नति का भरोसा दिलाया है. मो. अतीकुज्जमा के साथ संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार, संरक्षक सुनील सिंह, रंधीर, मो. एनुल, मुंशी प्रसाद आदि शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में वार्ता में शामिल थे.
ये भी पढ़िए…..
रायपुर के सिलतरा में बड़ा हादसा, सुरंग के धसने से 3 लोगों की मौत; एक नाबालिग घायल