बलरामपुर। जिले के तातापानी में सर्पदंश से दस वर्षीय मासूम की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नकुल विश्वकर्मा (10 वर्ष) पिता दीपक विश्वकर्मा गुरूवार की देर रात दरम्यान अपने घर में सो रहा था तभी जहरीले सांप ने बच्चे को काट लिया.
जिसके बाद बच्चे की मां के द्वारा आनन-फानन में किसी तरह उसे रात में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जामवंतपुर ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण बलरामपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां से जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बच्चे को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई.
इस हृदयविदारक घटना के बाद मासूम बच्चे के परिजनों का रो-रो कर बूरा हाल है. गांव में गमगीन माहौल निर्मित हो गया है. सवाल यह भी उठ रहा है कि जिला अस्पताल में क्या सर्पदंश के उपचार की बेहतर व्यवस्था नहीं है जिसके बाद बच्चे को अंबिकापुर रेफर किया गया अंबिकापुर पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया.
बारिश का मौसम शुरू होते ही जिले में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई है. आए दिन सर्पदंश के मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. जिले में जून के महीने में ही सर्पदंश से अब तक कई लोगों की असमय मृत्यु हो चुकी है.
ये भी पढ़िए………..