सूरजपुर/रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: सोमवार को सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़गी अंतर्गत ग्राम काला मांजन कटहल पारा में सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास मवेशी चराने गए हुए तीन व्यक्तियों पर अचानक बाघ ने आकर आक्रमण कर दिया. जिससे एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसमें से एक अन्य व्यक्ति की मौत जिला अस्पताल अंबिकापुर में इलाज के दौरान हो गई.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 6:00 बजे के आसपास समयलाल पिता रूप साए, कैलाश सिंह, पिता बाल शाह (उम्र लगभग 35 वर्ष), रायसिंह, पिता बृज बिहारी (उम्र लगभग 30 वर्ष) अपने गांव से मवेशी चराने के लिए पास के ही जंगल में गए थे, वह अपने-अपने मवेशियों को चरा ही रहे थे, तभी अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही समय लाल सिंह की मौत हो गई. वहीं घटना का पता चलते ही अन्य दो लोगों को जिला अस्पताल सूरजपुर में एडमिट कराया गया. जिसके पश्चात एक अन्य व्यक्ति कैलाश सिंह की मृत्यु अंबिकापुर जिला अस्पताल में हो गई.
दहशत में ग्रामीण
बाघ के आक्रमण से दो लोगों की मौत के बाद लोग दहशत में है और जंगल जाने से परहेज कर रहे हैं. इस संबंध में सबसे बड़ी बात यह है कि सूरजपुर जिले के कुदरगढ़ महा उत्सव जहां होना है, उससे कुछ ही दूरी पर बाघ के होने की सूत्रों ने पुष्टि की है. जिससे वन विभाग के लोगों ने क्षेत्रवासियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.
ये भी पढ़िए….
जमशेदपुर कोर्ट के बाहर कई राउंड फायरिंग, अपराधी नवीन सिंह बाल-बाल बचे, पुलिस पहुंची