जमशेदपुर: सिदगोड़ा के मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों में से एक नवीन कुमार सिंह पर अज्ञात अपराधियों ने कई राउत फायरिंग की, एक छर्रा उनके पीठ को छू कर निकली। यह घटना सोमवार दोपहर 1:15 बजे जमशेदपुर कोर्ट गेट 3 नंबर मैं उस वक्त हुई जब नवीन सिंह मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्याकांड सुनवाई मैं उपस्थित होने के बाद घर जाने के लिए कोर्ट से निकल रहे थे। इस संबंध में मिली जानकारी के अपराधी नवीन सिंह के खिलाफ एडीजे 2 कोट में सोमवार को मनप्रीत सिंह हत्याकांड की सुनवाई की तिथि निर्धारित थी नवीन सिंह हॉट में सुबह करीब 11:00 बजे पहुंच गए थे। कोट की सुनवाई मैं वकील के माध्यम से अपने उपस्थित दी थी । कोर्ट में नवीन सिंह के विरुद्ध आरोप गठित किया जाना था, लेकिन इसी केस मे अन्य अभियुक्त सलमान के द्वारा डिस्चार्ज फाइल किया गया था। तकनीकी कारण से नवीन सिंह पर आरोप गठित नहीं हो पाया था। इधर घटना के बाद साकची पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और नवीन सिंह को अपने साथ सिदगोड़ा थाना ले गयी।
दो माह पूर्व मिली थी जमानत
सिदगोड़ा के मनप्रीत सिंह ढिल्लों हत्याकांड के नामजद अभियुक्तो मे से से एक नवीन सिंह को दो माह पूर्व कोर्ट से जमानत मिली थी।
ये भी पढ़िए….
Ramanujganj: 30 को रामनवमी के अवसर पर 108 कन्या पूजन एवं उपहार वितरण कार्यक्रम आयोजित