रांची। सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा शनिवार से, जबकि आईसीएसई की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा को लेकर पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों से अंकों के दबाव से बचने को कहा है।
उन्होंने कहा कि यह परीक्षा जीवन की एक महत्वपूर्ण सीढ़ी जरूर है, लेकिन इसे लेकर अनावश्यक दबाव लेना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा आत्ममूल्यांकन का माध्यम है, न कि जीवन और मृत्यु का प्रश्न।
ये भी पढ़िए……….