टंडवा। प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत स्थित तेलियाडीह तालाब में बना नवनिर्मित सीढ़ी पूरी तरह बह गया। इस विषय पर मुखिया और पूर्व मुखिया आमने सामने हैं। पंचायत के मुखिया महावीर साव का कहना है कि मंदिर मद से सीढ़ी बनाये गये थे। जबकि पंचायत के पूर्व मुखिया गजेन्द्र साव का आरोप है कि जिला परिषद् से छह माह पूर्व ही इसका निर्माण किया गया था। जो जांच का विषय है।
इससे पूर्व मुखिया गजेन्द्र की मानें तो छह माह पूर्व लगभग 18 लाख की लागत से उक्त योजना का निर्माण हुआ था पर दो दिनों से लागातर हो रही मुसलाधार बारिश से तालाब में बनी सीढ़ी ढह गई। जानकारी के अनुसार जनवरी माह में तालाब के दोनों ओर सीढ़ी का निर्माण कराया गया था। लेकिन निर्माण के महज छह महीने बाद ही वह ढह गया।
इस संबंध में पूर्व मुखिया गजेन्द्र साव ने मंदिर मद से सीढ़ी निर्माण का झूठ करार देते हुए पूछा है कि सच पर पर्दा क्यों डाला जा रहा है। बहरहाल कौन कितना सच या झूठ बोल रहा है यह प्रशासन ही बता सकता है।
ये भी पढ़िए…..