हजारीबाग। पिछले कई वर्षों से जल जमाव से नगर वासी परेशान हैं। इस बात को नगर भवन में हुई शांति समिति की बैठक में भी उठाया गया था। बैठक में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में समाज सेवी सह राजद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और झारखंड आंदोलनकारी फहिम उद्दिन अहमद उर्फ संजर मलिक ने मामले को उठाया था।
कमिटी की ओर से लिखित आवेदन के साथ मौखिक भी विभाग को रोड में पानी भर जाने की जानकारी दी गई थी। कई वर्षों के बाद जनवरी में टेंडर हुआ भी पर कार्य चालू नहीं किया गया। इसकी जानकारी मिलने पर नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, सिटी मैनेजर तथा अन्य विभाग के लोगों को नींद से जगाने पर ठेकेदार को फटकार लगी, तो आनन-फानन कार्य लगाया गया। एक माह से लगे इस कार्य में अभी सिर्फ कुछ दूर तक नाली बना है, वो भी कछुआ के चाल में।
एक दिन कुछ तीन लेबर आते हैं फिर कई दिन गायब। ऐसे में कब तक कार्य होगा यह कोई नहीं बोल सकता। संजर मलिक ने इस बात को नगर भवन में हुई शांति समिति की बैठक में भी बुलंदी से उठाया था। जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों की मौजूदगी में अपने सम्बोधन में कहा था कि आये दिन पगमिल फ्रेंडस् कॉलोनी, अलफलाह कॉलोनी, नसीम कॉलोनी आदि बड़ी आबादी वाले अल्पसंख्यकों की बसती में वर्षा का पानी मकान, दुकान एवं अन्य प्रतिष्ठान में घुस जा रहा। आला हजरत मस्जिद के पास घुटने भर पानी जमा हो जाता है। अविलंब विभाग इस ओर ध्यान दे, लोगों का जीवन अस्त वयस्य हो गया है, पर आज तक कोई सुध लेने नहीं आया। ऐसे में वार्ड नम्बर 21 के वासियों ने एक बैठक ब्लू डायमंड होटल में सोमवार को रखा है कि आखिर इस पानी की निकासी का कोई तो हल निकाला जाना चाहिए। अभी तक बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इस त्रासदी से गिर पड़ कर चोटिल भी हो रहे हैं।
ऊर्जा विभाग की स्थिति से संजर मलिक ने भरी बैठक में बुलंदी से उठाया कि आखिर सरकार जो मेंटेनेंस के एवज में करोड़ों रुपये खर्चती है, वह हल्की वर्षा में तार के गिर जाने की वजह से कई दिनों तक लाइट बिजली विभाग की ओर से काट दिया जाता है। बिल चुकाने में जरा भी देर उपभोक्ता अगर करती है, तो उसका लाइन डिस्कनेट कर उस पर केस भी कर दिया जाता है। ऐसे मे लोगों का जीना मुहाल ही नहीं दूभर हो गया है। अंधेर नगरी चौपट अधिकारी वाला कहावत बहुत सटीक बैठता है। हजारीबाग में नगर निगम और ऊर्जा विभाग सफेद हांथी साबित हो रहा हे।
ये भी पढ़िए……
भाजपा नेता टोनी जैन बने भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा