हजारीबाग। डीपीएस शंकरपुर के मैदान में शहनाई गूंज रही थी। अलग-अलग मंडप में वर-वधू सपरिवार बैठे वैवाहिक उत्सव में सराबोर थे। वहीं बगल में नवदांपत्य जीवन की पहली गृहस्थी शुरू करने के साजो-सामान करीने से सजे थे। गेरूए कउरतआ-धओतई में किसी बेटी के पिता, तो किसी बहन के भाई बन हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल मेहमानों के आवभगत में जुटे थे। यह मौका था गुरुवार को 25 जोड़ों के सामूहिक विवाह का। जिसके सूत्रधार थे स्वयं सदर विधायक। वधू के परिजनों ने पहले ही स्वेच्छा से वर की तलाश कर ली थी। फिर सारी रस्में अदा कर 25 जोड़ों ने एक-दूजे का दामन थामा। सदर विधायक ने उन्हें गृहस्थी बसाने के काफी उपहार दिए। वहीं बेरोजगार वर को नई टोटो भेंट कर कन्यादान किया। यह किसी शाही शादी से कम नहीं थी। इन निर्धन परिवारों ने इतने उल्लास से शादी की कल्पना भी नहीं की थी। वर-वधू समेत परिजन विधायक के प्रति असीम आभार प्रकट कर रहे थे। विधायक अपने दो जुड़वां भाइयों प्रशांत और निशांत जायसवाल की शादी के 25वें सालगिरह पर हजारीबाग जिले के 25 जोड़ों को यह बड़ी सौगात भेंट की।
खुद की खुशियों में हजारों लोगों को कैसे शामिल किया जाए, इस अनोखी परंपरा की शुरुआत भी विधायक ने सफलतापूर्वक कर दिखाई। वहीं जिले के निर्धन परिवार की 25 बहन- बेटियों का अविस्मरणीय, अभूतपूर्व व ऐतिहासिक सामूहिक विवाह कराकर न सिर्फ़ इतिहास रचा, बल्कि अपने इस नेक सोच और प्रेरक कार्य की बदौलत सबके चहेते बन गए। शादी में शामिल 50 परिवार के हजारों लोगों की दुआएं और उनकी एक अलग छवि भी निखरी। इस दौरान विधायक मनीष जायसवाल के साथ उनका पूरा परिवार जुटा रहा। उनके बुजुर्ग पिता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, माता विद्या जायसवाल, पत्नी निशा जायसवाल, पुत्र कर्ण जायसवाल समेत पूरे परिवार की इस पावन कार्य में भागीदारी निभाई।
भाजपा के संगठन महामंत्री, आधा दर्जन विधायक सहित कई गणमान्य हुए शामिल
शादी समारोह स्थल में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, कांके विधायक समरी लाल, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, छतरपुर विधायक पुष्पा देवी, कोडरमा विधायक नीरा यादव और देवघर विधायक नारायन दास सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए और नवविवाहिता सभी 25 जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
मौके पर भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने विधायक मनीष जायसवाल के इस पहल को समाज के प्रेरक बताया। उन्होंने कहा कि जायसवाल परिवार हमेशा से लोगों के सुख-दुःख में सहभागी बना है।
राघव पंडित और उनकई 40 सदस्यीय टीम ने कराया म्यूजिकल फेरा, लोगों को यह अंदाज खूब भाया
सामूहिक विवाह समारोह में प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहे कोलकाता के यूनिक म्यूजिकल फेरे के लिए विश्व विख्यात राघवेंद्र कुमार गौतम और राघव पंडित। राघव पंडित और उनके 40 पंडितों की टीम ने वैवाहिक मंगल चरण के साथ गीत- संगीत के माध्यम से घटों तक माहौल को भक्तिमय बनाए रखा और संपूर्ण पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ शादी संपन्न कराई।
बीएसएफ के 18 सदस्यीय ब्रास बैण्ड की खूब गूंजी धुन, सामूहिक नृत्य में दिखी लघु भारत की झलक
इस सामूहिक विवाह में विवाह स्थल पर सीमा सुरक्षा बल, मेरू कैंप से पहुंचे 40 जवानों की ब्रास बैंड की धुन जब बजी, तो सभी मंत्रमुग्ध हो गए। देशभक्ति तरानों के साथ विदाई गीत की धुन पर विधायक मनीष जायसवाल सहित उपस्थित हजारों लोगों की आंखें नम हो गईं। वहीं कोलकाता से पहुंचे 30 सदस्यीय कलाकारों के जत्थे ने सामूहिक नृत्य से समां बांध लिया। सामूहिक नृत्य के दौरान उनके परिधान और नृत्य कला में लघु भारत की झलक दिखी।
गुलदस्ता और गणेश की प्रतिमा भेंट कर दी नई जिंदगी की बधाई
शादी के पश्चात विधायक मनीष जायसवाल की ओर से सभी 25 जोड़ों को गृहस्थी बसाने के लिए कई सामग्री भेंट की गई। इसमें टोटो, बाइक, एफडी, टीवी, फ्रिज, अलमारी, कम्बल, दो अटैची, ट्राली, टेबल फैन, दीवाल घड़ी, बाल्टी सेट, बर्तन सेट, बर्तन स्टैंड, सब्जी स्टैंड, 5 पीस साड़ी और 5 पीस सूट, आर्टिफिशियल ज्वेलरी सेट, शू, श्रृंगार बॉक्स, 10 पीस शर्ट और पेंट, दो चादर, केसरोल, फल पैकेट और मिठाई पैकेट सहित अन्य सामान शामिल हैं। शादी के उपरांत सभी जोड़ों का पुष्पवर्षा के साथ पुष्पगुच्छ और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंटकर विधायक और उनके परिजनों ने नई जिंदगी शुरूआत करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दी।
सामाजिक सहयोग रहा, तो यह पहल रहेगी बरकरार : मनीष जायसवाल
हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि उन्होंने अपने दो जुड़वा भाई प्रशांत जायसवाल और निशांत जयसवाल की शादी के 25 वें सालगिरह को यादगार बनाने के लिए इस कार्यक्रम को सौगात के रूप में आयोजित किया। उन्होंने कहा कि यह शुरूआत है और कोशिश होगी कि यह आयोजन आगे भी कर सकें। विधायक ने सामूहिक विवाह के इस समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों के प्रति आभार जताया और धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि 25 जोड़ो की जिंदगी की एक नई शुरुआत करने में हम सहभागी बन सके, इसके लिए हम खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं। उन्होंने ऐसे पुनीत कार्यों के लिए समाज के अन्य सक्षम लोगों को भी आगे आने की अपील की।
ये भी पढ़िए…….