बलरामपुर, अनिल गुप्ता। साईं सामर्थ जन सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें साईं सामर्थ जन सेवा संस्थान के आगे की कार्य योजना के बारे में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस बैठक में जनसेवा से संबंधित कार्यों को करने हेतु रणनीति तैयार की गई। इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपना अपना वक्तव्य रखकर संस्थान के विकास हेतु सहयोग प्रदान की और साईं सामर्थ जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष पंकज गुप्ता के साथ बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संकल्प लिया कि जनसेवा ही उनका मुख्य उद्देश्य है जन सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है जिसे हम निष्ठा पूर्वक और इमानदारी से निभायेंगे और संस्था को हर मजबूर, जरूरतमंद और समाज के उत्थान के लिए क्षेत्र के आखरी घर तक, आखिरी व्यक्ति तक पहुंचकर उनकी हर संभव मदद करेंगे। और जितने भी गरीब लाचार असहाय होंगे उन लोगों को हमारे संस्थान के द्वारा हर तरह से सहयोग प्रदान किया जाएगा।
संस्थान के सदस्यों के द्वारा गरीब परिवारों को की गई आर्थिक मदद
साईं सामर्थ जन सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के उपाध्यक्ष चन्द्र दीप यादव एवं कोषाध्यक्ष सुनील कुमार चेरवा के द्वारा बैठक में एक गरीब परिवार की सहायता के बारे में बात रखी गई थी। उन्होंने कहा सामरी, गोपातू के राजकुमार गुप्ता के छोटे भाई शिव गुप्ता के पुत्र अभिषेक गुप्ता का सड़क हादसे में सर में काफी गहरा चोट लगने के कारण कोमा में चला गया है, जो नव दिनों से अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती है। पीड़ित का अभी तक होश नहीं आया है अगर हमारे संस्था की ओर से उसे कुछ सहायता किया जा सकता है तो बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने मिल कर उस परिवार को मदद पहुंचाने के लिए बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्णय लिया और तत्काल पीड़ित परिवार को 5000/- रुपए कि सहायता राशि फोन पे के माध्यम से सहयोग के रूप में प्रदान किया गया। जिससे उसकी कुछ मदद हो सके।
साईं सामर्थ जन सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष ने बताया कि हमारा उद्देश्य गांव गांव में जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, विधि कानून संबंधी शिविर लगाकर ग्रामीणों को जानकारी देना है तथा शासन की योजनाओं से वंचित लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु उनकी सहायता करना है। हर गरीब, मजदूर, लाचार, अनाथ और बेसहारा लोगों की मदद करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। ऐसे कितने ग्राम पंचायत हैं जहां के ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। योजनाओं के बारे में बताकर उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास करना है। आज के दौर में समाज में फैल रही अराजकता और अज्ञानता को दूर करने का प्रयास करना है। गरीब लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य और कानून के बारे में शिविर लगाकर उनकी जानकारी देना उनका मुख्य उद्देश्य है। जिससे समाज में व्याप्त अराजकता व अज्ञानता को रोका जा सके। और साईं सामर्थ जन सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ सदस्यों के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि बलरामपुर जिले से लेकर पूरे प्रदेश छत्तीसगढ़ में भी यह संस्था को बढ़ाने के लिए हर जिले में गठन करना है ताकि हमारे संस्था को आगे बढ़ाया जा सके।
बैठक में उपस्थित रहे

साईं सामर्थ जन सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के सदस्य पंकज गुप्ता (अध्यक्ष) चंद्रदीप यादव (उपाध्यक्ष) अजीत जयसवाल (प्रवक्ता) सुनील कुमार चेरवा (कोषाध्यक्ष) उमेश सिंह (क्षेत्र रक्षक) संदीप यादव (क्षेत्र रक्षक) विजय सिंह मीडिया प्रभारी एवं जसवंत यादव बैठक में उपस्थित रहे।
