बलरामपुर, अनिल गुप्ता। रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज के रामपुर गांव में बीते सोमवार की देर रात हाथियों ने एक ग्रामीण के घर को तोड़फोड़ कर दिया जिससे घर में सोये हुए 60 वर्षीय बुजुर्ग ईश्वरी सिंह पिता रामबदन सिंह के उपर दीवार का मलबा गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद परिजनों के द्वारा उन्हें रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. शव को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
हाथियों का उत्पात जारी

रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में लगातार हाथियों का उत्पात जारी है. रात के समय हाथियों के दल भोजन की तलाश में जंगल से भटककर बस्तियों में पहुंच जाते हैं और ग्रामीणों के घरों को तोड़फोड़ कर घर में रखे हुए अनाज को चट कर देते हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. बीते जून के महीने में रामपुर के जंगल में ही एक चरवाहे को हाथियों के दल ने बेरहमी से कुचल दिया था जिससे चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई थी एक महीने के भीतर हाथी के हमले से मौत का यह दुसरा मामला सामने आया है.
