रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। जुलाई माह में बारिश की बेरुखी से कन्हर नदी सूखने के कगार पर आ गई थी. 30 अगस्त की रात में 9 बजे सुखी नदी में अचानक पानी आने के बाद बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई. बाढ़ के हालात को देखते हुए एसआई सहदेव भगत के नेतृत्व में सुबह से ही पुलिस बल एनीकट के गेट पर तैनात कर दिए गए है. जिस प्रकार लगातार बारिश हो रही है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नदी का जलस्तर अभी और बढ़ेगा.
पहले जुलाई माह में यहां नदी के दोनों किनारे पानी से लबालब भरा रहता था वहीं पहली बार ऐसी स्थिति निर्मित हुई कि पूरे जुलाई माह में नदी में सूखे जैसे हालात थे. रविवार की रात्रि को अचानक नदी में पानी आया एवं दोनों किनारा पानी से लबालब भर गया. वही बीते 3 दिनों से जशपुर एवं कुसमी क्षेत्र में हो रही वर्षा के बाद आज नदी में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गया है. नदी का जलस्तर बढ़ रहा है.
अचानक नदी में आया पानी, बाल बाल बचे 5 लोग
रविवार की रात 9 बजे अचानक नदी में पानी आ गया. जिसके कारण नदी का दोनों पानी से भर गया. वहीं एनीकट में 5 लोग बैठे हुए थे. वह समझ नहीं पा रहे थे कि पानी इतना ज्यादा आ जाएगा कि एनीकट के ऊपर से भी जाने लगेगा. महामाया मंदिर के पास खड़े जुगुल केसरी सहित अन्य लोगों के द्वारा स्थिति को भांपते हुए पांचों की जान बचाई.
सूखे नदी में बालू पर घूम रहे लोगों ने दौड़ कर बचाई जान

रविवार के दिन छत्तीसगढ़ एवं झारखंड दोनों ओर साप्ताहिक बाजार लगता है वही बड़ी संख्या में लोग एनीकट के साथ-साथ सूखी नदी के कारण आना-जाना कर रहे थे. रात्रि 8:30 और 9 के बीच भी बड़ी संख्या में लोग आना-जाना कर रहे थे. जब अचानक तेज आवाज में पानी आने का आभास सभी को हुआ तो सभी भाग कर अपनी जान बचाई.
