नई दिल्ली : तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के उभरते सितारे सुधीर वर्मा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। सोमवार, 23 जनवरी को विशाखापट्टनम में अपने आवास पर उन्होंने आत्महत्या कर ली। उनकी आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने निजी वजह से यह कदम उठाया।
कोस्टार ने शेयर की जानकारी
सुधाकर कोमकुला जिन्होंने दिवंगत अभिनेता सुधीर वर्मा के साथ फिल्म ‘कुंदनपू बोम्मा’ काम किया, उन्होंने उनके निधन की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘ आपसे मुलाकात करना और आपके साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा! इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि अब आप हमारे बीच नहीं रहे! ओम शांति!’
2013 में की थी फिल्मी करियर की शुरुआत
दिवंगत अभिनेता सुधीर वर्मा ने 2013 में फिल्म ‘स्वामी रा रा’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें पहचान मिली फि् ‘कुंदनपू बोम्मा’। सुधीर वर्मा को इस फिल्म के लिए आज भी याद किया जाता है। यह उनके करियर की अब तक की बेस्ट फिल्म में से एक थी। एक्टर का अंतिम संस्कार विजग नाम की जगह पर होगा।
साल 2022 में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री से कई दिग्गज लोगों की डेथ हो गई। पिछले साल अभिनेता महेश बाबू (Mahesh Babu) के पिता सुपरस्टार घट्टामनेनी कृष्णा की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मृत्यु हो गई। 2022 की शुरुआत में उनके बड़े बेटे रमेश बाबू की भी मृत्यु हो गई। इसके अलावा दिग्गज अभिनेचता चलपति राव का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
ये भी पढ़िए….
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानिए क्या है मामला