हजारीबाग (ऑफबीट/वर्ल्ड वाइज न्यूज)। समाजसेवी सह शांति समिति और राजद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजर मलिक ने पीएम मोदी के बयान की निंदा की है। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस बयान की निंदा की जो लोकतंत्र के महापर्व के दौरान अपने चुनावी दौरे के भाषण में कांग्रेस के मेनोफेस्टो का झूठा प्रचार कर नफरत की बीज डाल कर सत्ता के शिखर तक पहुंचने का जो मंसूबा पाले आवाम को मूर्ख बना कर वतन को चंद उद्योगपतियों के हाथों कठपुतली बन कर नाच रहे।
साथ ही अनर्गल बातें कर लोगों को गुमराह ही नहीं, बल्कि जहर उगल रहे। उन्होंने आगे कहां आपने देश हित में कुछ सराहनीय कार्य किया होता, तो शायद इस बार इतने गिरे हुए अल्फाजों का इस्तेमाल नही करते, न ही अपने देश की संस्कृति से, न ही विकास से, न ही सद्भाव अमन और प्रेम से आपको कोई लेना है। आपने वोट की खातिर महिलाओं के पवित्र गहने को भी नहीं छोड़ा। बेहद शर्मनाक बात कह खुद को बुद्धिमान देश भक्त होने का परिचय दिए, पर अब जनता आंख बंद कर नहीं मुंह खोल कर एवं कान साफ कर अपने मत का प्रयोग देश की तरक्की खुशहाली भाईचारा के लिए ही करेगा।
ये भी पढ़िए…..
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग में जिला प्रशासन का औचक निरीक्षण